Close

महाराष्ट्र: भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 5 लोगों के मारे जाने की आशंका

Advertisement Carousel

 



नागपुर। नागपुर के पास स्थित आयुध निर्माणी में आज सुबह हुए धमाके में आधा दर्जन मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। महाराष्ट्र के भंडारा जिले की इस फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। बचाव और चिकित्सा दल घटना स्थल पर पहुंचकर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

धमाका इतना भीषण था कि इसकी गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटना के बाद एक वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ नजर आया।

अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा, “आज सुबह भंडारा आयुध निर्माणी में एक विस्फोट की घटना हुई है। बचाव और चिकित्सा दल मौके पर तैनात हैं, और बचाव कार्य जारी है।”

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। घटना में कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। विस्फोट इतना भीषण था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक जा गिरे।

scroll to top