Ram Temple Ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद, रामलला की दो मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है। पहली मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है, जबकि दूसरी मूर्ति मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान है। अब, रामलला की तीसरी मूर्ति की तस्वीर सामने आई है। यह मूर्ति श्वेत वर्ण की है और इसमें भगवान श्री राम के चरणों में हनुमान भी नजर आ रहे हैं।
वहीं मूर्ति के चारों तरफ भगवान विष्णु के अवतारों को बनाया गया है। इस मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट ने बनाया है। जानकारी के अनुसार इस मूर्ति को मंदिर के प्रांगण में लगाया जाएगा. हालांकि, मंदिर में मूर्ति कहां लगाई जाएगी इसका निर्णय तीर्थ क्षेत्र कमेटी करेगी।