#प्रदेश

27 जनवरी को बैंक हड़ताल, 9 यूनियनों ने सप्ताह में पांच कार्य दिवस की मांग की

Advertisement Carousel

 

रायपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग करता आ रहा है। इसी मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की 9 यूनियनें शामिल हैं, जिससे करीब 8 लाख बैंक कर्मचारी कामकाज से दूर रहेंगे।

इस संबंध में गुरुवार को अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ के सचिव वाई. गोपालकृष्णा एवं छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयिज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते के तहत इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और केंद्र सरकार के बीच यह सहमति बनी थी कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा, जबकि अन्य शनिवारों को पूर्ण कार्य दिवस माना जाएगा।

यूनियन नेताओं ने कहा कि उस समय यह भी आश्वासन दिया गया था कि शेष शनिवारों को अवकाश घोषित करने की मांग पर भविष्य में विचार किया जाएगा, लेकिन कई वर्षों बीत जाने के बावजूद यह विषय अब तक लंबित है। इसी उपेक्षा के विरोध में बैंक यूनियनों ने हड़ताल का निर्णय लिया है।

हड़ताल के चलते 27 जनवरी को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहने की संभावना है, जिससे आम उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।