CG IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में डेढ़ दर्जन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन गृह मंत्रालय ने जारी किए अलग-अलग आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने राज्य पुलिस सेवा में बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए करीब डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा अलग-अलग प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार आईपीएस आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं आईपीएस प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है।
इसके अलावा आईपीएस रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल सहित कुल 8 अधिकारियों को डीआईजी के पद पर प्रमोशन दिया गया है।वहीं आईपीएस भोजराज पटेल समेत चार अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।
राज्य सरकार के इस निर्णय से पुलिस प्रशासन में वरिष्ठता और कार्यक्षमता के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित होगी, जिससे कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।








