छत्तीसगढ़ को मिलेगा फिल्म निर्माण का नया केंद्र, चित्रोत्पला फिल्म सिटी का भूमिपूजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रचनात्मक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर के ग्राम माना–तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर का विधिवत भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई गति देगी और राज्य को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में देश-दुनिया में विशेष पहचान दिलाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह प्रदेश का वर्षों पुराना सपना है, जो अब साकार हो रहा है। फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर से युवाओं, कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध होगा और निवेश के नए अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखते हुए प्रदेशवासियों, कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी से हजारों स्थानीय कलाकारों को रोजगार और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा तथा फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि भूमिपूजन के साथ ही पर्यटन विभाग को चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे राज्य में फिल्म निर्माण गतिविधियों को नई गति मिलेगी। इनमें गदर फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमेन श्री राकेश कुमार, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के चेयरमेन नीरज खन्ना तथा एटी फिल्म्स हॉलीवुड के आशुतोष वाजपेयी के प्रस्ताव शामिल हैं।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक, आर्थिक और रचनात्मक भविष्य की सशक्त नींव है। उन्होंने बताया कि आगामी दो वर्षों में परियोजनाओं को पूर्ण कर राज्य को समर्पित करने का लक्ष्य है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की योजना के तहत चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए 95.79 करोड़ रुपये तथा ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए 52.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। दोनों परियोजनाएं पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगी और निजी क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। यह परियोजना लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी।
फिल्म सिटी में गांव-शहर के सेट, स्टूडियो, प्रोडक्शन ऑफिस, स्कल्प्चर गार्डन, शॉपिंग स्ट्रीट, होटल, मल्टीप्लेक्स और पर्यटन आधारित सुविधाएं विकसित होंगी। वहीं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर में लगभग 1500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक कन्वेंशन हॉल सहित विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष नीलू शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से छत्तीसगढ़ में फिल्म टूरिज्म, रोजगार, फिल्म फेस्टिवल और सांस्कृतिक आयोजनों को नई ऊंचाई मिलेगी तथा राज्य की सांस्कृतिक पहचान वैश्विक स्तर पर और अधिक सशक्त होगी।





