#प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर नागरिकों के लिए खुला रहेगा नवीन विधानसभा भवन विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण एवं विशेष रोशनी की व्यवस्था

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा परिसर में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नवीन विधानसभा भवन को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है, जो इस ऐतिहासिक दिवस की गरिमा को और बढ़ाएगा।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जानकारी दी गई है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवीन विधानसभा भवन नागरिकों के लिए प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान आमजन भवन का अवलोकन कर सकेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा।