#प्रदेश

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण

Advertisement Carousel

 

रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति एवं संभागायुक्त महादेव कावरे ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने की शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में कुलपति कावरे ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना अत्यंत आवश्यक है, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। देश के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा से प्रभावित हुए बिना स्वतंत्र मतदान करें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव सौरभ शर्मा एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. आशुतोष मंडावी, डाॅ. राजेन्द्र मोहंती सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।