#crime

पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगरेप के 5 आरोपी…योजना बना कर दिया था घिनौनी वारदात को अंजाम

Advertisement Carousel

पत्थलगांव। पत्थलगांव के बिरीमडेगा गांव में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि, बागबहार थाना क्षेत्र का बिरीमडेगा गांव में बदमाशों ने पूरी प्लानिंग बना कर पहले तो एक नाबालिग बच्ची का अपहरण किया। इसके बाद बदमाशों ने बच्ची के हाथ पैर पकड़ कर दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता के परिजनों के द्वारा सूचना मिलते ही बदमाशों को फौरन हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।