Close

नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस ने किया जोरदार शक्ति प्रदर्शन

 



० पालिका अध्यक्ष के लिए बीजेपी से रिखीराम यादव तो कांग्रेस से गैंदलाल सिन्हा ने भरा पर्चा

0 अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से बागी होकर प्रशांत मानिकपुरी तो कांग्रेस से पार्षद की टिकट नहीं मिलने से नाराज उम्मीदवारों ने निर्दलीय भरा नामांकन

गरियाबंद। गरियाबंद में बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने-अपने नामांकन रैलियों में शक्ति प्रदर्शन किया। बीजेपी ने अपनी रैली में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटाई। भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी रिखीराम यादव एवं पार्षद पद के लिए राधेश्याम सोनवानी, आसिफ मेमन, पुष्पा साहू, रेणुका साहू, प्रकाश यादव, वंशगोपाल सिन्हा सहित सभी 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी शामिल थे, जिनके समर्थन में राजिम विधायक रोहित साहू, जिला प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, किशोर महानंद, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, राजेश अवस्थी, विक्रम सिंह हुंदल, युवा नेता आशीष शर्मा, अभिषेक डडसेना भी शामिल हुए। वहीं कांग्रेस ने भी बड़े ही तामझाम के साथ अपनी रैली निकाली, कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी गैंदलाल सिन्हा ने अपने पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के साथ नामांकन जमा करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हुए थे।

मालूम हो कि दोनों ही दलों ने इस मौके पर अपनी ताकत और चुनावी रणनीतियों का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही नामांकन के आखिरी दिन भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए नाम एलान होने के 24 घंटे के भीतर नाम बदले जाने से नाराज अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय पर्चा भरा है। वहीं कांग्रेस से पार्षद के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज उम्मीदवारों ने बागी होकर पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा भरा है। जिससे कि अब गरियाबंद पालिका चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह रैलियां निकाय चुनावों के लिए चुनावी माहौल को गरमा रही हैं और दोनों प्रमुख पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। निकाय चुनाव के लिए 28 जनवरी मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। इस दिन उम्मीदवारों को अपनी पर्ची दाखिल करनी थी, ताकि वे चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

scroll to top