#प्रदेश

निकाय चुनाव: कोपरा नगर पंचायत में निर्दलीय गोरेलाल सिन्हा ने अध्यक्ष पद पर बढ़ाई रोचकता

Advertisement Carousel

 

गरियाबंद। कोपरा नगर पंचायत में 2025 के नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन राजनीतिक गहमागहमी से भरपूर रहा। जहां बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद और पार्षद सीटों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर समाजसेवी और पत्रकार गोरेलाल सिन्हा ने अपनी दावेदारी पेश कर माहौल में नई जान फूंक दी है।

बीजेपी से रूपनारायण साहू और कांग्रेस से नंदकुमार साहू ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। इनके बीच गोरेलाल सिन्हा की एंट्री ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। गोरेलाल ने अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर नवीन भगत के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नगर में उनकी मजबूत पकड़ और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका के चलते उनका नामांकन दोनों प्रमुख दलों के लिए चुनौती बन गया है।

गोरेलाल सिन्हा: जनता के मुद्दों पर मुखर नेता

गोरेलाल सिन्हा ने हमेशा नगर पंचायत कोपरा के विकास के लिए संघर्ष किया है। पेयजल, आवासीय पट्टा, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है। पत्रकारिता और समाजसेवा के जरिए उन्होंने नगरवासियों के बीच विश्वास और सम्मान हासिल किया है।

बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों पर सवाल

जानकारों का मानना है कि बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों का कोपरा के विकास में अब तक कोई विशेष योगदान नहीं रहा है। इन परिस्थितियों में गोरेलाल सिन्हा का मैदान में उतरना बड़े दलों के लिए सिरदर्द बन गया है।