#प्रदेश

प्रबंध निदेशक के हाथों सम्मानित हुए वितरण कंपनी के दस कार्मिकउल्लेखनीय कार्य करने वाले बिजली कर्मी हुए सम्मानित

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी एवं कार्यालयीन दस कार्मिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए। विपरीत परिस्थितियों में भी लगन एवं धैर्य से कार्य करते हुए उपभोक्ता सेवा में लगे रहने वाले प्रदेशभर के दस श्रम साधकों को प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेवा भवन में आयोजित सम्मान समारोह में एमडी श्री सिंह ने कहा कि मैदानी कर्मचारियों की जीवटता से ही संभव है कि हम 65 लाख उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली निर्बाध आपूर्ति कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गम भौगोलिक स्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद विदयुत कर्मी दिन –रात कार्य करते हैं, वे खतरों के बीच कार्य करते हुए उपभोक्ता हित को सर्वोपरि रखते हैं। इनकी मेहनत के कारण हमारा छ्त्तीसगढ़ अन्य प्रदेशों से बेहतर विद्युत सेवा प्रदान कर पा रहा है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कार्मिकों में श्रीमती कृतिमा पाण्डेय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता, कार्यपालक निदेशक (ई.आई.टी.सी.) को तकनीक नवाचार को बढ़ावा देने, चंद्रशेखर शिंदे, सहायक प्रबंधक (के.ले.ई.) कार्यपालक निदेशक (वित्त) को पेंशन शाखा में लाखों रुपए की रिकवरी तैयार करने और कंपनी को आर्थिक हानि से बचाने, सुश्री मीनल पाण्डेय, सहायक प्रबंधक, मुख्य अभियंता (मा.सं.) को अल्प अवधि में E-Office के सफल क्रियान्वयन, श्री सौरभ कुमार कश्यप, कनिष्ठ अभियंता, नैला (जोन) जांजगीर को ट्रांसफार्मर विफलता दर को 07 प्रतिशत से घटाकर 1.1 प्रतिशत तक लाने, ओम प्रकाश वर्मा, कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन, कार्यपालक निदेशक (संचा./संधा.) को विधानसभा के समयबद्ध प्रकरणों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित कार्यों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, लगन से संपादित करने, कमल किशोर, कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन, मुख्य अभियंता (भंडार एवं क्रय) को ई-ऑफिस से संबंधित कार्य, चित्रभान राठौर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मुख्य अभियंता (भंडार एवं क्रय) को ट्रांसफार्मर रिपेयर सेक्शन में टेंडर प्रोसेस, स्टेज इंस्पेक्शन से संबंधित कार्य को विशेष दक्षता से संपादित करने, अक्षय देशमुख, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, सहायक यंत्री लिंकरोड जोन,नगर संभाग-एक, बिलासपुर को नवम्बर 2025 तक 53 लाख रुपये बकाया राशि वसूली एवं पीएम सूर्य घर के आवेदनों में त्वरित कार्यवाही करने, चिन्टू राम पटेल, परि० श्रेणी एक (ला०), कनिष्ठ अभियंता (ग्रामीण) वितरण केन्द्र कांकेर को विद्युत लाइन विच्छेदन कार्यवाही में 238 उपभोक्ताओं के राजस्व बकाया राशि रू. 13 लाख 91 हजार रुपए की वसूली करने तथा जावेद अली, लाईन सहायक श्रेणी-2, धौरपुर वितरण केन्द्र, अम्बिकापुर को समयावधि में बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी तकनीकी शिकायतों का समाधान करने के लिए प्रबंध निदेशक ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में कार्यपालक निदेशक व्ही के साय, जे एस नेताम, मुख्य अभियंता राजेन्द्र प्रसाद, एम जामुलकर, सुरेश कुमार चक्रवर्ती, श्रीमती चन्द्रकला डिडवानी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

प्रबंध निदेशक के हाथों सम्मानित हुए वितरण कंपनी के दस कार्मिकउल्लेखनीय कार्य करने वाले बिजली कर्मी हुए सम्मानित

Warning On Silver: 3 दिन में 48