#प्रदेश

आईपीएस प्रमोशंस पर बवाल, कवर्धा एसपी छवई ने सीएम साय को लिखा पत्र

Advertisement Carousel

 

कवर्धा। हाल में हुए आईपीएस प्रमोशंस को लेकर कवर्धा एसपी तथा डीआईजी बनने का इंतज़ार कर रहे कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने सीएम विष्णुदेव साय को सीधे चिट्ठी लिखकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनकी चिट्ठी कवर्धा मीडिया में लीक हुई और शाम तक रायपुर पहुंच गई है। कवर्धा में चल रही ख़बरों के अनुसार एसपी छवई ने पदोन्नति में भेदभाव का आरोप लगाया है। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने दावा किया है कि सभी नियमों और पात्रता के बावजूद उन्हें DIG पद से वंचित रखा गया, जबकि गंभीर आरोपों वाले कुछ आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया। उन्होंने गंभीर आरोपों वाले आईपीएस का ज़िक्र नहीं किया, जिन्हें प्रमोशन मिल गया है। लेकिन ऐसे कुछ आईपीएस के नाम पुलिस मुख्यालय से मंत्रालय के गलियारों तक फैले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी छवई ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वे भारतीय पुलिस सेवा (2012 बैच) के अधिकारी हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर पदोन्नति के संबंध में उनकी वरिष्ठता प्रमाणित की गई, लेकिन उनके विरुद्ध लोकायुक्त संगठन, भोपाल में लंबित विवेचना का हवाला देकर उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई। पत्र में यह भी उल्लेख है कि इसी तरह की परिस्थितियों में अन्य अधिकारियों, जिनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक प्रकरण या न्यायालयीन मामले लंबित हैं, उन्हें न केवल वरिष्ठ वेतनमान दिया गया, बल्कि उन्हें पदोन्नति का लाभ भी मिला। एसपी छवई ने इसे संविधान के अनुच्छेद-16 के तहत अवसर की समानता के अधिकार का खुला उल्लंघन बताया है।