प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों के संतों से बातचीत के बाद स्नान के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके तहत 11 बजे के बाद सभी अखाड़े क्रमवार तरीके से स्नान करेंगे। इसके साथ ही पीपे के पुल, जिन्हें पहले सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था, अब फिर से खोल दिए गए हैं।
घटना के बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, तभी एक एंबुलेंस में आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। घटनास्थल पर 17 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस आंकड़े की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यूपी सरकार ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखते हुए मिनिट टू मिनिट अपडेट लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी प्रशासन हर पहलू पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और स्वास्थ्य मंत्री ने भी सीएम से बात की और मेडिकल सहायता भेजने की पेशकश की है। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी महाकुंभ में स्थिति संभालने के लिए तैनात करने की बात की गई है।
स्वामी रामभद्राचार्य ने भी घटना के बाद श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम जाने के बजाय अपने नजदीकी घाट पर स्नान करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।