#प्रदेश

राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली टीमों का पावर कंपनी प्रबंधन ने किया सम्मान

Advertisement Carousel

 

रायपुर। अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली महिला और पुरुष टीमों को पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने पदक और ट्रॉफी के साथ कंपनी प्रबंधन से मुलाकात की और उनके सहयोग के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक (जनरेशन) एस. के. कटियार, प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) आर. के. शुक्ला, प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) भीम सिंह कंवर, कार्यपालक निदेशक के. एस. मनोठिया, एम. एस. चौहान, खेल सचिव राजेश सिंह, विनय चंद्राकर सहित केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कैरम प्रतियोगिता में पुरुष टीम ने जीता रजत पदक

लखनऊ में आयोजित 47वीं अखिल भारतीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। टीम मैनेजर पी. नागेश्वर राव और कप्तान विनोद राठौर के नेतृत्व में टीम ने उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
टीम में सुजीत मोदी, कमलेश ठाकुर, मैरिशस मर्लिन और सुशांत कटकवार शामिल रहे।

महिला टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान किया हासिल

वहीं, तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय महिला खेल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने 5 स्पर्धाओं में कुल 8 पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में झरना लता साहू, गायत्री दीवान, दिव्या आमदे, श्रद्धा वर्मा, शिखा खांडे, शोभना सिंह, शकुंतला करक, कंचन महेश ठाकुर, नमिता जैन, अनिता रोही, नूतन ठाकुर, मीना कुर्रे, स्मिता सोनी, भारती साहू, एलिस मेरी केरकेट्टा, उपासी धांगड, यशोदा रौतिया और कल्याणी वर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया।
टीम मैनेजर अनामिका मंडावी और कोच रजनीश ओबेरॉय ने टीम का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध निदेशकों ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।