#Business

MCX Gold Rate: All Time High पर पहुंची सोने की कीमतें, भारत में 83 हज़ार के पार हुआ Gold

Advertisement Carousel

 



बिजनेस न्यूज़। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण सोने की कीमत 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई।

सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही, चांदी की कीमत में भी 1,150 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई और यह 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।