Close

महाकुंभ : विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 116 देशों के राजनयिक कल संगम में लगाएंगे डुबकी, तैयारियां पूरी

Advertisement Carousel

प्रयागराज। संपूर्ण दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना प्रयागराज महाकुंभ नित नए कीर्तिमान रच रहा है. इसी क्रम में अब विश्व के 116 देशों के राजनयिक कल महाकुंभनगर आ रहे हैं. सभी राजनयिक प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से हेलीकाप्टर से अरैल पहुंचेंगे. राजनयिकों के साथ विदेशमंत्री एस.जयशंकर पहुंच रहे हैं.



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी का प्रयागराज में स्वागत करेंगे. सभी राजनयिक अरैल पहुंचने पर सबसे पहले अपने देश का झंडा फहरायेंगे. इसके बाद संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे .यह वैश्विक आयोजन मां गंगा के तट पर होगा. इस समागम में धुर विरोधी रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि 13 जनवरी को शुरू हुए दिव्य महाकुंभ का आज 19 वां दिन है ऐसे में ऐसे अब तक 28 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुकी हैं.

बता दें कि इसके अलावा अमेरिका, बांग्लादेश, जापान, जर्मनी, हंगरी, बेलारूस, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मलेशिया, जिम्बाम्बे, कम्बोडिया, इटली, नेपाल, थाईलैंड, स्वीडन व स्विटजरलैंड समेत 116 देशों के राजनयिक अमृतकाल के साक्षी बनेंगे.

मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार, इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजनयिक संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षयवट और लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करेंगे. इसके बाद डिजिटल अनुभूति केंद्र में प्रयागराज के महात्म्य के संबंध में जानकारी लेंगे.

 

scroll to top