Close

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के डॉक्टर ले रहे ट्रेनिंग, कुष्ठ रोगियों से मिले सचिव अमित कटारिया

रायपुर। कुष्ठ रोग को दूर करने लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच, कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में कार्यक्रम में आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया उपस्थित थे। इस दौरान कटारिया ने कुष्ठ रोगियों से मुलाकात की। कुष्ठ संस्थान एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशिक्षण ले रहे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं जम्मू-कश्मीर के चिकित्सकों के मध्य कुष्ठ रोग के उन्मूलन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प का आव्हान किया।

इस असवर पर कटारिया ने प्रशिक्षणार्थियों एवं स्वाथ्य कर्मचारियों को को कुष्ठ में कार्य करने एवं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ दिलाई। 1979 से संचालित इस संस्थान में पहली बार राज्य के स्वास्थ्य सचिव का दौरा हुआ। उन्होंने संस्थान परिसर का भ्रमण कर ऑपरेशन िथएटर का भी निरीक्षण किया। राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस के अवसर पर संस्थान में दो मरीजों की विकृति सुधार शल्य क्रिया की गई।

स्वास्थ्य सचिव ने सनातन के लैब में कुष्ठ रोग के कीटाणु का माइक्रोस्कोप में अवलोकन भी किया। इस अवसर पर संचालक स्वास्थ्य सेवाए डॉ. प्रियंका शुक्ला, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार में सलाहकार डॉ. कृष्णमूर्ति काम्बले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, निदेशक डॉ. संदीप जोगदंड एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ मुकेश सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद डॉ. काम्बले ने संस्थान परिसर का भ्रमण कराया।

scroll to top