#प्रदेश

जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों को किया ध्वस्त, अलग-अलग जगहों से IED बरामद कर किया निष्क्रिय

Advertisement Carousel

गरियाबंद। जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मैनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से आईईडी बरामद कर डिस्ट्रॉय कर दिया। इस दौरान बीजीएल राउण्ड, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, कैंची समेत कई नक्सल बरामद किया है.



दरअसल, ग्राम भालूडीग्गी और बेसराझर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल गरियाबंद टीम ई-30 और 65 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बल बी.डी.एस टीम ने आईईडी को बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया.

सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान जंगल में बीजीएल राउंड, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, बैटरी, सोलर प्लेट, नक्सली दस्तावेज, नक्सली वर्दी, वायर, बेटरी, स्वीच, कैंची, कुल्हाड़ी जैसे अन्य सामाग्री बरामद किया है.