सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम,मराठी में ली शपथ, नहीं पहुंचे शरद पवार
मुंबई। सुनेत्रा पवार ने आज शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। यह समारोह लोक भवन, मुंबई में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ मराठी भाषा में ली गई। समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
शपथ पूरी होते ही पार्टी समर्थकों ने जोरदार तरीके से ‘अजित दादा अमर रहे’ के नारे लगाये। समर्थकों ने न सिर्फ दिवंगत नेता को याद किया बल्कि सुनेत्रा पवार को उत्साह से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
पिछले दिनों महाराष्ट्र में एक दुखद घटना हुई थी। उनके पति और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी को बारामती में विमान दुर्घटना में निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे।
उनके निधन के बाद एनसीपी (अजित पवार गुट) ने शुक्रवार को आपात बैठक कर सुनेत्रा पवार को पार्टी का नेता चुना और बाद में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी स्वीकार करने का प्रस्ताव दिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपस्थित नेताओं और समर्थकों ने भावनात्मक माहौल बनाया। समारोह के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सुनेत्रा पवार से बात की और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उनका अभिवादन किया।
समर्थकों ने नारे भी लगाए जैसे ‘सुनेत्रा तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘अजित दादा अमर रहे’, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पार्टी कार्यकर्ता भावनात्मक रूप से इस परिवर्तन के साथ खड़े हैं।
सुनेत्रा पवार पहले राज्यसभा सांसद थीं और अब उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है। उन्हें यह पद पहली महिला के रूप में मिला है, जो राज्य राजनीति में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
