#प्रदेश

DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, अभी तक आदेश जारी नहीं, इस IPS अधिकारी को मिल सकता है प्रभार

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के बाद एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा का कार्यकाल आज यानी 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। यदि उन्हें और एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार दिया जा सकता है।

बताया गया कि प्रदेश के 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम UPSC को भेजा गया था। राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों – पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा है। इनमें से अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

बता दें कि अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अशोक जुनेजा को फिर से सेवा विस्तार मिलेगा या नया डीजीपी नियुक्त किया जाएगा। इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार और UPSC के परामर्श के बाद लिया जाएगा। अगर नया डीजीपी नियुक्त होता है, तो संभावना है कि अरुण देव गौतम इस पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।