#crime #प्रदेश

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्ममता से कर दी हत्या ,एसपी ने की पुष्टि

Advertisement Carousel

बीजापुर। सुरक्षाबलों के अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने बीजापुर में जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना तरेम थाना क्षेत्र के बुडगीचेरू की है. इसकी पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है.



पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने मुन्ना माड़वी और राजू कारम को मौत की सजा दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची. घटना स्थल से नक्सलियों का पर्चा बरामद किया गया है. ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्ममता से कर दी हत्या ,एसपी ने की पुष्टि

CG Big Breaking : IPS अरुण देव