Close

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दिया बड़ा बयान, कहा-अगला विधान सभा चुनाव टीएस के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस

अम्बिकापुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत नगरीय निकाय चुनाव दौरान अपने बयानों से चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने फिर ऐसा बयान दिया कि राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने वाला बयान देकर सरगुजा से लेकर बस्तर तक सनसनी मचा दी है.

नगरीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे डॉ. चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में आम सभा को सम्बोधित किया. इसके बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि हम लोग एक जुट नहीं होने की वजह से पिछला चुनाव हार गए थे. लेकिन अब हम सब लोग एक साथ रहेंगे. महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सामूहिक नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. निश्चित रूप से (अगली बार) हमारी सरकार बनेगी.

scroll to top