रायपुर। साल 2018 में हुए अश्लील सीडी कांड की सुनवाई सात साल बाद फिर से शुरू होनी थी, लेकिन यह टल गई। दरअसल, बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि मामले में आरोपी चुनाव और अन्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसलिए अब आज की सुनवाई 25 फरवरी तक के लिए टल गई है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी कांड केस में सात साल बाद फिर से रायपुर के कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचने से सुनवाई को अगले 25 फरवरी तक टल गई है। बता दें कि अक्टूबर 2017 में अश्लील सीडी कांड मामला सामने आया था।
इस घटना के बाद रायपुर के सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया। कांग्रेस का आरोप रहा कि तत्कालीन सरकार की साजिश बताती रही। इसके बाद इस केस में सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को साजिश रचने का आरोप पर गिरफ्तार किया गया। भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जीतकर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने थे।