Close

कंपनी ने कहा अब इसकी आवश्यकता नहीं Google ने बंद किया ‘कैश्ड’ वेब पेज फीचर

नई दिल्ली। Google ने अपना कैश्ड’ वेब पेज फीचर (google Cached web page feature) को बंद कर दिया है। कंपनी ने फीचर के बंद का ऐलान करते हुए कहा, अब इसकी आवश्यकता नहीं है। इसलिए, इसे बंद करने का निर्णय लिया गया। कैश्ड’ वेब पेज फीचर का उपयोग यूजर्स किसी वेबसाइट की वैधता को सत्यापित करने के लिए करते है।

इसका सर्वाधिक उपयोग समाचार उद्योग में वेबसाइटों के कैश की जांच के लिए होता है। इससे यहाँ पता चलता है कि, क्या हाल ही में कोई सामग्री जोड़ी गई है या हटा दी गई है। गूगल ने कहा कि, कंपनी ने ‘कैश्ड’ वेब पेज फीचर को बंद करने का निर्णय लिया है। “यह लोगों को पेजों तक पहुंचने में मदद करने के लिए था, इन दिनों, चीजों में काफी सुधार हुआ है, इसलिए, इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।”

scroll to top