प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत लोगों को अब अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार से ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। लोग अब बिना एक रुपए के खर्च के भी अपनी छतों पर बिजली पैदा कर सकेंगे। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इसकी जानकारी दी है। पहले 40% सब्सिडी मिलती थी। अब 60% सब्सिडी मिलेगी। बाकी 40% रकम लोग लोन के रूप में ले सकते हैं।