Close

BREAKING : गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल के बाद ओमान में बंधक दीपिका हुई आजाद

Advertisement Carousel

रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मस्कट में बंधक बना कर रखी गई भिलाई की दीपिका को मुक्त करवा दिया गया है। साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फोन पर दीपिका से हाल-चाल की जानकारी ली है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मस्कट में भारतीय दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश दिए है। बता दें कि, एजेंट जैनब और अब्दुल के जरिए दीपिका नौकरी की तलाश में विदेश गई थी। जहां उससे दो साल का कॉन्ट्रेक्ट कराया गया था। दीपिका ओमान की राजधानी मस्कट में हफीजा के घर पर कुकिंग का काम करती थी। इसके एवज में जून से दिसम्बर 2023 तक उसके खाते में 25 हजार रुपए ठ्रांसफर किए गए। इस बीच हफिजा और उसकी बहू का किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इस विवाद की जिम्मेदार दीपिका को ठहराया गया। उसके बाद दीपिका को हफीजा और उसके घर वाले प्रताड़ित करने लगे थे। जिसके विरोध में दीपिका ने काम छोड़ने की बात कही थी। तब उसके साथ मारपीट की गई और इंडिया कॉन्टेक्ट के सेल्यूलर साधन छीन लिए थे। घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।



डिप्टी सीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

डिप्टी सीएम ने दीपिका से सबसे पहले फ़ोन पर बातचीत शुरू करते ही हालचाल पूछा। दीपिका ने बताया कि अभी बिल्कुल सुरक्षित हूँ। मस्कट की एम्बैसी में आ गई हूँ। शर्मा ने कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत करिये। आपके आने की व्यवस्था हम करेंगे। आप मेरा नंबर रख लीजिए। आप छत्तीसगढ़ आने के बाद मुझे फोन करिये और आप अपने साथ मस्कट में हुए वाकये के बारे में बताइये। आपको जिन लोगों ने धोखा दिया, उस मामले की तह में जाकर कार्रवाई की जाएगी।

scroll to top