Close

ऑटो एक्सपो में महाबचत का लाभ लेने वीक एंड पर बड़ी संख्या में पहुंचे व्हीकल्स बायर्स

 



0 रविवार को महिन्द्रा के दो नए ई कार की लांचिंग करेंगे नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आज वीक एंड पर काफी अधिक संख्या में व्हीकल्स बायर्स पहुंचे साइंस कालेज मैदान, दोपहर से ही इनके आने का सिलसिला शुरु हो गया था। समस्त वाहनों पर 3 हजार से लेकर 12 लाख तक की अधिकत्तम छूट पाने का यह स्वर्णिम अवसर है जो एक्सपो में प्रदान किया जा रहा है। 15 फरवरी आखिरी तारीख हैं। डीलर्स को भी मालूम था कि आज अवकाश हैं इसलिए वे भी पूरी टीम के साथ स्टाल पर डटे हुए थे। 7 फरवरी को 685 वाहनों की बिक्री हुई इस प्रकार लगभग 18 हजार के करीब टोटल वाहनों की बिक्री हो चुकी है। रविवार 9 फरवरी को महिन्द्रा के दो नए ई कार की मेगा लांचिंग होगी,जिसके अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत,कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में हर दिन किसी न किसी कंपनी के न्यू माडल की लांचिंग हो रही है।मतलब छत्तीसगढ़ के लोगों को भी वे सभी नए वाहन उपलब्ध हो जा रहे हैं जो देश के महानगरों में लांच हो चुके हैं। कंपनियों ने भी रायपुर के ऑटो एक्सपो को एक बिग व्हीकल्स इवेंट के रूप में स्वीकार किया है। राज्य सरकार द्वारा जो 50 फीसदी की छूट आजीवन रोड टैक्स पर दी जा रही है उससे वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है और कंपनियों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। रविवार को महिन्द्रा के जिन दो ईवी कार की लांचिंग होने वाली है उसका छत्तीसगढ़ के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। न्यू आइकान साबित होंगे इन दोनों माडलों की लांचिंग। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो के चौबीस दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। सभी डीलर्स एक परिवार की तरह एक्सपो में अपनी भागीदारी निभाते हुए कस्टमर की डिमांड व्हीकल्स खरीदी में पूरी कर रहे हैं। बचे दिनों में भी वे अपनी शानदार सेवाएं देने तैयार हैं।

सज धज के निकल रही हैं वाहनें…

नए वाहन लेने की अपनी खुशी अलग ही होती है। लोग जब वाहन की खरीदी कर लेते हैं तो कंपनी के प्रतिनिधि उन्हे बुके व चाबी भेंट करने के साथ वाहन की पूजा,फूलमाला इत्यादि में सहयोग प्रदान कर उनकी इस खुशी को शेयर करते हैं। आज भी ऐसे ही कई नए वाहन एक्सपो मुख्य द्वार के बाहर खड़े हुए दिखे।

अमेज होंडा कार….

अमेज होंडा एक पॉपुलर कार है। तमाम खूबियों के साथ खरीदने का बेहतरीन मौका रायपुर के आटो एक्सपो में मिल रहा है। इसके शानदार फीचर्स में सबसे प्रमुख है दमदार इंजन होने के साथ सुपर माइलेज। जैसा कि एक्सपो में पहुंचे कस्टमर को कंपनी के प्रतिनिधि बताते दिखे कि कंपनी की ओर से नई जेनरेशन के लिए अमेज होंडा कार में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किया गया है। इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।होंडा अमेज में कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन सुरक्षा संसाधन दिए गए हैं। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्यू रिकॉर्डर, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्पीडिंग अलर्ट जैसे 28 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। कीमत भी हर किसी के लिए आसान बजट पर उपलब्ध हैं।

scroll to top