रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शुक्रवार रात जोरदार हंगामा खड़ा हो गया ,जब अचानक शोरूम का शटर लॉक हो गया। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई ग्राहक दो घंटे तक अंदर फंसे रहे। वहीं, इस घटना को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की और बदसलूकी।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। तभी अचानक शटर लॉक हो गया, जिससे अंदर मौजूद ग्राहक घबरा गए। जब यह खबर मीडिया को मिली, तो रिपोर्टर कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन शोरूम के कर्मचारियों ने मीडिया को देखकर उग्र प्रतिक्रिया दी और रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को अंदर जाने से रोका। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला से भी कर्मचारियों ने बदसलूकी की। इस दौरान उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।