राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की है। इससे पहले जांच एजेंसी ने गुरुवार को हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी हैदराबाद एलबी नगर और हिमायतनगर समेत कई अन्य ठिकानों की गई थी। कार्रवाई कथित माओवादी संबंधों के शक में हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामाजिक कार्यकर्ता और कवि पी वरावरा राव के दामाद वेणुगोपाल के आवास पर भी छापेमारी हुई थी। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पी वरावरा राव आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सीय आधार पर वरावरा राव को जमानत दी थी। वरावरा राव पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने के भी आरोप लगे थे।