#देश-विदेश

‘INDIA’ गठबंधन को बड़ा झटका! पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AAP, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Advertisement Carousel

पंजाब। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की सभी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करने का ऐलान किया है। पंजाब के अमलोह पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह ऐलान किया। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी जल्द ही सभी 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे। चंडीगढ़ में भी कर देंगे यानि 13 और 1, सभी 14 सीट जीतेंगे। मुझे कुछ लोग गालियां देते हैं, ये वो राजनेता हैं जो बेरोजगार हो गए हैं।



बता दें विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को अपने ही साथियों से एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया का साथ छोड़ा थी, फिर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की। जिसके बाद अब पंजाब में आप ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।