Close

Aashram 4: आश्रम 4 की रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट, बाबा निराला बन फिर से लौट रहे Bobby Deol


Ad
R.O. No. 13250/31

नई दिल्ली। आश्रम 4 की रिलीज (Aashram 4 Release Date) को लेकर अपडेट सामने आई है। फेमस वेब सीरीज आश्रम (Aashram 4) के चौथे पार्ट के रिलीज को लेकर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बड़ा सरप्राइज दिया है। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की किस्मत आश्रम वेब सीरीज से चमकी थी। इस सीरीज में बाबा निराला के किरदार में नजर आये थे। जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के पहले 3 सीजन आ चुके हैं। आश्रम 4 का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों का यह इंतज़ार बढ़ने वाला है।



बॉबी देओल की ये सीरीज इस साल के आखिर में यानी दिसंबर में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक सीरीज की रिलीज की फाइनल डेट सामने नहीं आई है। मेकर्स ने भी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। बता दें कि, आश्रम वेब सीरीज का तीसरा पार्ट जून , 2022 में रिलीज हुआ था। तभी बॉबी देओल ने आश्रम 4 टीजर पोस्ट किया था. ये टीजर को आश्रम 3 के एपिसोड के साथ ही जारी किया था। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था- बाबा अंतर्यामी है, वो आपके मन के बातें जानते हैं। इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड के साथ आश्रम 4 की एक झलक भी साथ लाए हैं। सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर …’.इस टीजर में बाबा निराला कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- भगवान हूं मैं तुम्हारे कामों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने।भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हों…’

scroll to top