#देश-विदेश

‘स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार देंगे MSP’, किसानों के प्रदर्शन के बीच राहुल गाँधी का बड़ा ऐलान

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन के बीच राहुल गाँधी का बड़ा ऐलान किया है। राहुल ने एक्स पर लिखा, कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिया जाएगा। बता दें कि राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी छत्तीसगढ़ में है। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने कहा, “देश में किसानों को जो मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है। इसलिए किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं,



लेकिन उन्हें रोका जा रहा है, उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जे रहे हैं। किसान सिर्फ ये कह रहे हैं – हमारी मेहनत का फल हमें मिलना चाहिए। इसी बीच राहुल गाँधी ने अपने एक अकाउंट से ट्वीट कर कहा, किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।