Close

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण लिए वोटिंग जारी : सुबह 11 बजे तक 27 68 प्रतिशत मतदान, खाद्य मंत्री और मंत्री राजवाड़े ने किया मतदान

रायपुर।छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 53 विकासखंड में हो रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 27.32% पुरुष और 27.84% महिला मतदाता मतदान कर चुके हैं.



बस्तर सांसद ने किया मतदान
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सोमवार को कलचा ( कुम्हरावंड) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला बूथ संख्या 22 में पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट दिया है, बस्तर सांसद ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हो कर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है, इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान,ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके, बस्तर सांसद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक हो कर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर अवश्य मतदान करें। बस्तर सांसद ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करे।

खाद्य मंत्री ने अपने गांव में मतदान किया
जिले में पहले चरण अंतर्गत बेमेतरा व नवागढ़ ब्लॉक में चुनाव हो रहा है। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो 3 बजे तक चलेगी। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने गांव में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ गांव में मतदान केन्द्र पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार बेमेतरा जिले के एडीएम डॉ.अनिल वाजपेयी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग व एसडीएम दिव्या पोटाई ने ग्राम गुनरबोड़ के मतदान केंद्र में पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपने वोट डाले। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए खुद मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रथम चरण में जनपद के 174 मतदान केन्द्रों में मतदान हो रहा है, कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बहुल मतदान केन्द्रों सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी के मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं मे खासा उत्साह है लोग लम्बी लम्बी कतारो में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है बैगा जनजाति के मतदाता भी अपने पारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की होगी जीत : राजवाड़े
मतदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अलग ही अंदाज में नजर आई. मंत्री राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक में बैठकर सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र पहुंचीं और आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

9 माह की गर्भवती ने डाला वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव में सरकार बनाने लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच आदिवासी विकासखंड डौंडी के अंतिम छोर में बसे गांव आमाडुला से सुखद तस्वीर सामने आई है. यहां मतदान करने 9 माह की गर्भवती जानकी पति पुरषोत्तम पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भी चुनाव में मतदान करने अपील की.

27210 पंच, 3605 सरपंच, 911 जनपद, 149 जिपं सदस्यों के लिए हो रहा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा. बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा.

scroll to top