Close

अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले में शामिल रहे ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले में शामिल रहे ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। वे नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक है। उनके कार्यकाल के दौरान ही अगले आम चुनाव घोषणा हो सकती है। सीईसी राजीव कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे। 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।



ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे राजीव कुमार की जगह लेंगे। इससे पहले ज्ञानेश चुनाव आयुक्त थे और गृह मंत्रालय में अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने सहकारिता, संसदीय कार्य और रक्षा जैसे कई मंत्रालयों में सचिव के रूप में भी काम किया है। ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होंगे। साथ ही 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने हैं।

ज्ञानेश 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया। इसके बाद आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पर्यावरणीय अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। वे रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं। वे 31 जनवरी, 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद 15 मार्च, 2024 को उन्होंने चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार
1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार अब तक चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। वे पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव थे और 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए। कुमार उन्होंने गृह मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में भी काम किया है। कुल मिलाकर, कुमार का एक लंबा और प्रभावशाली प्रशासनिक करियर रहा है

दोनों बेटियों के साथ दामाद भी आईएएस
देश को नए कानून के तहत एक नया मुख्य चुनाव आयुक्त मिल गया है। नए चुनाव आयुक्त का नाम है ज्ञानेश कुमार है । नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश की एक बेटी डीएम तो दूसरी भारासे की अधिकारी है और दोनों दामाद भी आईएएस हैं। यानि ज्ञानेश कुमार खानदानी नौकरशाह हैं।

scroll to top