Close

एक बार फिर नक्सलियों का असली चेहरा आया सामने : छत्तीसगढ़ में कंपनी कमांडर शहीद, नक्सलियों ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया हत्या को अंजाम

Advertisement Carousel

रायपुर/बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर ज़िले में आज सुबह नक्सलियों ने बेरहमी से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी। अफ़सरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि नक्सलियों ने ये कायराना हमला तब किया जब बटालियन के जवान जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए हुए थे। जानकारी के अनुसार बीजापुर के दरभा इलाक़े के कुटरू में कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुवरीया के नेतृत्व में चौथी बटालियन की एक टुकड़ी जंगल में लकड़ी काटने गई थी। इस दौरान कमांडर और एक कांस्टेबल टुकड़ी से 100 मीटर दूर निकल गए। वहीं पर कुछ नक्सली घाट लगाकर कर बैठे थे। मौक़े की ताक में बैठे नक्सलियों ने अचानक कमांडर पर अचानक हमला बोल दिया। नक्सलियों ने फावड़े से उनपार ताबड़तोड़ वार किया जिससे कमांडर मौक़े पर ही शहीद हो गए। बता दें कि, कमांडर के साथ में जंगल गया हवलदार नक्सलियों को देखते ही अपने अफसर को छोड़ कर फ़रार हो गया था। घटना की खबर मिलने पर अतिरिक्त बल रवाना किया गया। फ़ोर्स ने घटना के बाद सर्चिंग तेज़ कर दी है। गौरतलब है कि, शांति वार्ता की बात करने वाले नक्सलियों ने केवल एक दिन बाद ही ऐसी हरकत को अंजाम दिया है।



scroll to top