Close

CG NEWS : रायगढ़ के गजमार पहाड़ी में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

Advertisement Carousel

रायगढ़।गर्मी बढ़ते ही पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। रायगढ़ स्थित गजमार पहाड़ी में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग तेजी से फैल रही है, जिससे वन्यजीवों और पर्यावरण को भारी नुकसान होने की आशंका है।



स्थानीय लोगों के अनुसार, आग किस कारण लगी, इसका अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन तेज गर्मी और सूखी वनस्पति के कारण आग तेजी से फैल रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना की जानकारी अभी तक वन विभाग को नहीं है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है। यदि समय रहते आग को नहीं बुझाया गया, तो यह और भी बड़े क्षेत्र में फैल सकती है, जिससे जनजीवन पर भी संकट गहरा सकता है।

 

scroll to top