Close

महापौर का पद संभालने से पहले मीनल चौबे 40 नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ रवाना हुई प्रयागराज, लगाई संगम में डुबकी

Advertisement Carousel

रायपुर।रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद भाजपा की बड़ी जीत हुई है। इस ख़ुशी और नई पारी की शुरुआत करने से पहले नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे आज 40 से ज्यादा पार्षद के साथ महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना हुई। 150 लोग लग्जरी बस में प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में हो रही इस यात्रा में उन्होंने विपक्ष को भी आमंत्रित किया.



राजेश मूणत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को महाकुंभ लेकर जा रहे हैं. यहां कोई नगर निगम नहीं लेकर जा रहा है. हां लेकिन विपक्ष भी अगर आस्था के केंद्र में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो उनको भी ले जाएंगे, उसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हम सभी जा रहे हैं. शुभ काम करने के पहले पूजा पाठ पद्धति से इसकी शुरुआत करते हैं. 60 पार्षद मी बनने जा रहे हैं. हम सब मिलकर प्रगति के मार्ग को आगे लेकर जाएं. कोई भी शुभ काम करने से पहले पूजा पाठ करने जा रहे हैं. शहर के विकास में सभी हम सहयोग देंगे. शहर का डेवलपमेंट करेंगे. इस आस्था के साथ हम महाकुंभ जा रहे हैं.

scroll to top