Close

मुख्यमंत्री साय के समधी जिला पंचायत सदस्य के पद पर विजयी हुए

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। धमतरी जिले के विकासखण्ड मगरलोड अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से भाजपा ने ग्राम परसवानी (मगरलोड) निवासी टीकाराम कंवर को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित की वही कंवर छ.ग. के मुख्यमंत्री साय के रिश्ते में समधी के रूप में क्षेत्र में जाने पहचाने जाते है।
वही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उत्तम मरकाम ग्राम मारागांव एवं अनिरूद्ध ध्रुव ग्राम मूलगांव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने दावेदारी प्रस्तुत किये थे।



जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 परसवानी (मगरलोड) निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग लगभग 32 ग्राम पंचायत के अलावा उनके आश्रित ग्रामों की संख्या लगभग 64 है। वही जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 टीकाराम कंवर (भाजपा) ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उत्तम मरकाम एवं निर्दलीय प्रत्याशी अनिरूद्ध ध्रुव द्वय को लगभग दस हजार वोटों से शिकस्त देते हुये कंवर ने भाजपा का परचम लहराया।
हेमलाल कंवर, दिलीप साहू, लेखराम साहू, शत्रुहन साहू, दौलत साहू , पुनारद निषाद, राकेश सेन, भाजपा महिला मोर्चा धमतरी के कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती राधा साहू सहित आस – पास ग्रामों के सैकड़ों महिला पुरूषों के अलावा विभिन्न संगठन, राजनैतिक, गैर राजनैतिक एवं अन्य संगठन के लोगो पुष्पगुच्छ, फूलमाला भंेट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

scroll to top