Close

पीएम मोदी ने कल्कि धाम का किया शिलान्यास, प्रमोद कृष्णम की तारीफ, कहा- मंदिर निर्माण में लगाया पूरा जीवन

संभल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। कल्कि मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कल्कि धाम तैयार करवाने के लिए प्रमोद कृष्णम को पिछली सरकारों से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि एक समय उन्हें कहा जा रहा था कि मंदिर बनने से शांति व्यवस्था बिगड़ जाएगी। आज हमारी सरकार में प्रमोद कृष्णम निश्चिंत होकर इस काम को शुरू कर पाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रमोद कृष्णम ने भगवान कल्कि धाम के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि प्रमोद आचार्य को वह एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में जानते थे। उनसे कोई परिचय नहीं था। लेकिन जब कुछ दिन पहले मेरी उनसे पहली बार मुलाकात हुई तो यह भी पता चला कि वह धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में इतनी मेहनत के साथ लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के संत और आचार्य नए मंदिर बनवा रहे हैं वैसे ही मुझे ईश्वर ने राष्ट्ररुपी मंदिर के नवनिर्माण का दायित्व सौंपा।

scroll to top