लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की है। दरअसल अखिलेश यादव ने कांग्रेस से सीट बंटवारे का मुद्दा उठाया था। लेकिन कांग्रेस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि सपा की पहली की सूची 30 जनवरी को घोषित की थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से प्रत्याशी बनाया है। पहले सपा ने इस सीट को आरएलडी के जयंत चौधरी को दी थी, अब इस सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार उतार दिया है। वहीं शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, प्रतापगढ़ से डॉ एसपी सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।
देखिए 11 उम्मीदवारों के नाम
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
मुज्जफनगर- हरेंद्र मिलक
आंवला- नीरज मौर्य
शाहजहांपुर- राजेश कश्यप
हरदोई-उषा वर्मा
मिश्रिख-रामपाल
राजवंशी मोहनलालगंज- आरके चौधरी
प्रतापगढ़- डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच- रमेश गौतम
गोंडा- श्रेया वर्मा
चंदौली- वीरेंद्र सिंह