Close

पति की हैवानियत : पेट्रोल डालकर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, बुरी तरह झुलसी; पुलिस जांच में जुटी

कटघोरा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाडीह सुतरा मार्ग पर निवासरत भावना अग्रवाल नामक महिला पर उसके पति गोपाल अग्रवाल ने ही पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी भावना को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ढेलवाडीह कॉलोनी के दुर्गा पंडाल के समीप जली हुई अवस्था में देखा। जिसे बाद में पुलिस की मदद से अस्पताल दाखिल कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।



बताया जा रहा है कि किराना व्यवसायी गोपाल अग्रवाल ने भावना बरेठ निवासी बांगो से दूसरा विवाह किया। लगभग 6 वर्ष पहले दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन इनके यहां औलाद ने जन्म नहीं लिया। बताया जाता है कि गोपाल की पहली पत्नी भी निसंतान थी। उसकी मौत होने के बाद उसके बाद भावना से गोपाल ने विवाह किया था। संतान न होने के कारण गोपाल भावना से भी अक्सर मारपीट किया करता था। उसे उसके मायके भी कई बार छोड़ आया था।

 

बताया जा रहा है कि गोपाल अग्रवाल ने आज भोर में लगभग 4 बजे अपनी पत्नी भावना को यह कहकर कार में बिठा लिया था कि चलो हम लोग चक चकवा पहाड़ जाकर वहां मॉर्निंग वॉक करेंगे। भावना उसके साथ गाड़ी में बैठी तो गोपाल उसे चक चकवा पहाड़ की। ले जाने की बजाय देलवाडीह की ओर ले आया। उसे गाड़ी में रखें पेट्रोल से नहलाकर आग के हवाले कर दिया।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई शुरू की। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। आगे की जांच कार्यवाही जारी है।

scroll to top