Close

राजधानी में रफ़्तार का कहर : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई, 2 फोटोग्राफरों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी रायपुर में एक भी भीषण सड़क हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया कि विधानसभा रोड में एक तेज रफ्तार कार अचानक खंभे से जा टकराई, जिससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।



पुलिस ने क्रेन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कोरबा निवासी दीपक साहू और पश्चिम बंगाल निवासी संदीप राय (28) निवासी के रूप में हुई है।

ये दोनों पेशे से फोटोग्राफर थे और शंकर नगर में किराए के मकान में रहते थे। इसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग बताई जा रही है। अनियंत्रित कार खंभे से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

scroll to top