बालाजी विद्या मंदिर में 12 वीं के बच्चों के लिए हुआ विदाई समारोह

रायपुर। श्री बालाजी विद्या मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर , रायपुर, में कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलदेव भाई शर्मा उपकुलपति, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर, विशिष्ट अतिथि अनिल द्विवेदी पत्रकार, आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी संयुक्त सचिव ,एम. श्रीनिवास राव कार्यकारिणी के सदस्य एल. रुबेश राव, शाला की प्राचार्या डॉ फ्रेनी जय प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या, कोऑर्डिनेटर श्रीमती शहला अहमद ,शिक्षक एवं छात्र वृंद उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत् दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के वंदना के साथ हुआ ।मुख्य अतिथि नेअपने आशीर्वचन में छात्रों से कहा कि आज आनंद का अवसर है । आप उत्तीर्ण होकर कॉलेजों में जाएंगे तो शाला की विरासत हमेशा आपके साथ रहेगी । ज्ञान के साथ जीवन में संस्कार, अनुशासन एवं आध्यात्मिकता का होना बहुत आवश्यक है । अनुशासन जीवन की दिशा बदल देता है ।आपने कहा कि पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए अपने जीवन को गुण संपन्न बनाए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि अभी तक आपने अपने जीवन को सरलता से जिया है। अब जिंदगी में संघर्ष के साथ चुनौतियाँ भी आएँगी, जिसका सामना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। संस्था के अध्यक्ष जी. स्वामी ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन जीवन में बहुत बड़े परिवर्तन करता है । आपका भविष्य आपके अच्छे व विवेकशील व्यवहार पर निर्भर है ।
शाला की प्राचार्या ने कहा कि विदाई के पल भावुक होते हैं। इन पलों को हम हमेशा स्मरण करते हैं। शाला का वातावरण आपको जीवन में संघर्ष करने के लिए तैयार करता है। स्काउट्स एंड गाइड्स, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ,जूनियर एडीटिंग ,कत्थक नृत्य जैसी विधाओं में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया । बारहवीं के समस्त छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगीत शिक्षक श्री रजत दत्ता के नेतृत्व में छात्राओं ने सुमधुर गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। शाला की परम्परानुसार मास्टर इवनिंग समीर चौहान, मिस इवनिंग कु मेघा नारंग, मास्टर बालाजियंस यश चौहान, मिस बालाजियंस कु भूवि गंगवानी को चुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कु. चयनिका देवांगन, श्रेया दीक्षित ,फलक चौहान एवं वंदना निर्मलकर ने किया । ज्ञान माखीजा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।