Close

माघी पुन्नी मेला हुआ राजिम कुंभ, विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीन विधेयक पेश किया गया। तीन में से एक विधेयक पारित हुआ। इसके बाद राजिम माघी पुन्नी मेला अब राजिम कुंभ के नाम से जाना जाएगा। विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन बुधवार को तीन संशोधन विधेयक पेश किये गए। इनमें छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय संशोधन, माल एवं सेवा कर संशोधन और राजिम माघी पुन्नी मेला संशोधन विधेयक शामिल हैं। धर्मस्व और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से पुन्नी मेला विधेयक पर आज ही चर्चा कराने का आग्रह किया। जिसकी अनुमति अध्यक्ष ने दी। चर्चा के बाद यह विधेयक पारित कर दिया गया। अब माघी मेला नहीं राजिम कुंभ कहलाएगा। बता दें कि पिछली सरकार ने राजिम मेला नाम माघी पुन्नी मेला किया था। उस दौरान विपक्ष में रही भाजपा ने इस फैसले का विरोध किया था। अब जब भाजपा की सरकार है तो इसमें संशोधन किया गया।

scroll to top