बैंक ने अपने ग्राहकों को किया सतर्क : यूपीआई एप चलाने वाले सावधान, साइबर ठग ऐसे खाते कर रहे खाली
                                नई दिल्ली। साइबर ठग की नजर अब यूपीआई एप पर है। इसको लेकर आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को यूपीआई एप स्कैम को लेकर सतर्क किया है। ईमेल के जरिये ग्राहकों को आगाह किया है। ये चेतावनी ऑनलाइन बैकिंग और यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए जारी की गई है। ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि, साइबर ठग मालवेयर की मदद से यूपीआई एप को निशाना बना रहे हैं। खातों से पैसे गायब कर रहे हैं। साइबर ठग यूपीआई डिवाइस बाइंडिंग मैसेज को ग्राहक के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजते हैं। ठग व्हाट्सएप के जरिये दुर्भावनापूर्ण तरीके से एपीके फाइलों के लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। यूपीआई या ऑनलाइन बैकिंग का इस्तेमाल करने वाले लोग गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से ही एप इंस्टॉल करें। अन्य स्त्रोत एप इस्तेमाल करने पर खतरा हो सकता है। साथ ही ईमेल या संदेश में संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
        




