ग्रामीण के अपहरण और हत्या में शामिल दो इनामी महिला नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
                                बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत 21 फरवरी को थाना मद्देड और केरिपु 170वीं वाहिनी की संयुक्त टीम लोदेड़ की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान ग्राम लोदेड़ से दो फरार नक्सली मिलिशिया सदस्य सरिता व टिंगे मीना को पकड़ा गया। आरोपित 26 मई 2010 को ग्राम लोदेड़ के ग्रामीण के अपहरण व हत्या घटना व 21 जुलाई 2010 को ग्राम संगमपल्ली निवासी के अपहरण व हत्या करने की घटना में शामिल थे। दोनों के विरूद्ध थाना मद्देड़ में एक-एक स्थायी वारंट लंबित है। एसपी बीजापुर की ओर से दोनों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम उद्घोषित है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मद्देड़ में कार्रवाई उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बीतें दिनों भैरमगढ़ व गंगालूर एरिया कमेटी के आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत कंपनी नंबर दो पीपीसीएम बुधराम कड़ती ऊर्फ सुखराम, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी सदस्य सुखराम पूनेम, हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया सेक्शन-ए कमांडर सुक्कू पूनेम, कांवड़गांव भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमांडर जोगा पूनेम, कांवड़गांव भूमकाल मिलिशिया कमांडर भीमा माड़वी ऊर्फ जीरा, हिरमागुंडा आरपीसी जीपीसी सदस्य बुधरमा पूनेम, हिरमागुंडा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य कुम्मा पोटाम, हिरामागुंडा आरपीसी सदस्य सुक्कू तामो शामिल थे।
        




