#Cricket #खेल

दुबई में आज 2.30 बजे से हाईवोल्टेज मैच: पाकिस्तान को हराकर 8 साल पुराना बदला लेगी टीम इंडिया, सेमीफाइनल की राह भी होगी आसान, यहां देख सकेंगे लाइव मैच

Advertisement Carousel

 



नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। अपने पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भारत को पाकिस्तान से जीतना पड़ेगा। आज यानी 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर 2.30 बजे से क्रिकेट का हाईवोल्टेज मैच होगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारत को मात दी थी। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास 8 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश को हराया था। ऐसे में एक और जीत भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है। दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को मात दी थी। ऐसे में अगर आज पाकिस्‍तान हारता है तो उनकी अगले दौर में जगह बनाने की राह कठिन हो जाएगी। वहीं, भारत-पाक के इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें होंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम के बल्ले से इस मैच में बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं।

पाकिस्तान का एकमात्र विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान बाहर हो गए हैं और उनके जगह इमाम-उल-हक को भारत-पाक मैच में खेलने का मौका मिलेगा। फखर जमान पाकिस्तान के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे और वह टूर्नामेंट से इस वजह से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि यह एक अच्छा खेल होगा। निश्चित रूप से, हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। मुझे लगता है कि हम फॉर्म में हैं। पाकिस्तान जीतेगा। देखते हैं आगे क्या होता है।

भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि सबसे पहले, मुझे लगता है कि ऋषभ वायरल से पीड़ित है; इसीलिए वह अभ्यास के लिए नहीं आया। गिल ने कहा कि वह उन लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं जो प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। जब भी मुझे मौका मिलता है या जब मैं देखता हूं कि कोई थोड़ा उदास महसूस कर रहा है या किसी चीज की कमी है तो मैं उनके साथ इस तरह की बातचीत करता हूं। मैं उनसे बात करता हूं और वही बातचीत करता हूं।

यहां देख सकेंगे लाइव मैच

भारत में- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देख सकते हैं लाइव मैच, लाइव स्ट्रीमिंग- जियो हॉटस्टार
पाकिस्तान में- पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स, लाइव स्ट्रीमिंग- माइको और तमाशा