Close

नया कीर्तिमान: GOT लर्निंग पोर्टल पर SECL को देशभर में चौथा स्थान, यहां के कर्मियों ने किए 38,852 कोर्स

 



बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने नया कीर्तिमान रच दिया है। भारत सरकार के इंटेग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (iGOT) कर्मयोगी लर्निंग पोर्टल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर की सरकारी कंपनियों में एसईसीएल ने चौथा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि उन सार्वजनिक उपक्रमों की श्रेणी में प्राप्त हुई है, जिनके 10,000 से 50,000 यूजर्स हैं। एसईसीएल के कर्मियों द्वारा 38,852 कोर्स सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं।

इस पोर्टल पर अब तक 11,971 कर्मियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 2,445 अधिकारी और 9,526 कर्मचारी शामिल हैं। शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के इस पहल में कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। लगभग 3,000 कर्मियों ने छह या अधिक कोर्स पूरे कर लिए हैं, जबकि 716 कर्मी ऐसे हैं जिन्होंने 10 या उससे अधिक कोर्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।

कोयला मंत्रालय द्वारा जारी सरकारी कोयला कंपनियों के सर्वाधिक iGOT कोर्सेज करने वाले कर्मियों की सूची में एसईसीएल ने टॉप किया है और टॉप 20 परफार्मर्स में से एक तिहाई एसईसीएल से हैं। हाल ही में पिछले माह नई दिल्ली में आयोजित कोयला मंत्रालय के चिंतन शिविर कार्यक्रम के दौरान iGOT पोर्टल पर एसईसीएल के बेस्ट परफॉर्मर्स को केंद्रीय कोयला मंत्री जी ने अपने हाथों से सम्मानित किया जा चुका है।

जानिए इसके उद्देश्य व लाभ
iGOT कर्मयोगी पोर्टल, भारत सरकार द्वारा डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नई क्षमताएं और स्किल प्रदान करना है, जिससे वे अपने कार्यस्थल पर अधिक प्रभावी ढंग से योगदान दे सकें। यह पोर्टल व्यावसायिक विकास, नेतृत्व कौशल, डिजिटल तकनीक आदि विभिन्न विषयों पर कई कोर्स प्रदान करता है।

scroll to top