Close

उद्योगपति गौतम अडानी ने उबर के सीईओ से की मुलाकात, बिजनेस को लेकर दिए संकेत

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। अरबपति गौतम अडानी ने उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही से मुलाकात की। सीईओ दारा इस समय भारत के दौरे पर है। इस मुलाकात के साथ ही उन्होंने अपने समूह और उबर के बीच भविष्य में सहयोग की संभावना के संकेत दिए। सोशल मीडिया एक्स पर दोनों व्यापारियों ने बिजनेस को लेकर चर्चा की। अडानी ने एक्स पोस्ट पर कहा कि, ”उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के साथ बेहद दिलचस्प बातचीत हुई। भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक है, विशेष रूप से भारतीय ड्राइवरों और उनकी गरिमा बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता। दारा और उनकी टीम के साथ भविष्य में सहयोग के लिए उत्साहित हूं।” सीईओ दारा ने अडानी की पोस्ट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ”स्वादिष्ट नाश्ते के साथ भारत की अभूतपूर्व वृद्धि और बढ़ती उद्यमशीलता के बारे में गौतम अडानी के साथ एक बहुत ही शानदार बातचीत हुई। उबर साझा गतिशीलता को बढ़ाने और ईवीएस में बदलाव को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर है।”



scroll to top