Close

जांजगीर में 11केवी तार की चपेट में आया धुमाल, एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत,मची अफरा-तफरी

Advertisement Carousel

जांजगीर चांपा। जांजगीर-चाम्पा के जर्वे गांव का है। यहाँ शादी-बारात के दौरान एक धुमाल पार्टी वहां से गुजरने वाले 11केवी तार के चपेट में आ गया। इस हादसे में एक ग्रामीण चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।



वही तार के चपेट में आने से धुमाल संचालक और कर्मचारी भी गंभीर तौर पर झुलस गए है। घायलों को अस्पताल दाखिल करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से पहले सभी बारात में शामिल होकर आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा सामने आया। घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई।

scroll to top